नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा। राहुल ने बढ़ती महंगाई के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहारते हुए कहा कि, मोदी जी खुद को चौकीदार कहते हैं। आज उसी चौकीदार के आंख के नीचे से दाल की चोरी हो रही है। इस दौरान राहुल ने दालों की बढ़ी हुई कीमतों का जिक्र कर कटाक्ष भी किया।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास स्टार्ट अप इंडिया पर बात करने के लिए समय है, लेकिन महंगाई पर बात करने के लिए नहीं है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मोदी एक तरीख बता सकते हैं कि महंगाई कब कम होगी। आपने बड़े बड़े उद्योगपतियों को पैसा दिया, लेकिन आपने हिंदुस्तान के किसानों को कितना पैसा दिया।
राहुल ने कहा कि हमारे समय में न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य में 30 रुपए का अंतर था और मोदी जी के समय में इसमें 130 रुपए का अंतर है, किसान रोज आत्महत्याएं कर रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है। अपने भाषण के अंत में राहुल ने कहा कि आजकल गांवों-कस्बों में एक नया नारा चला है, अरहर मोदी, अरहर मोदी।