चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म कबाली की सफलता के लिए थिएटर मालिकों और अपने प्रशंसकों का आभार जताया है। रजनीकांत ने एक बयान में कहा कि फिल्म कबाली को बड़ी सफलता दिलाने वालों का तहे दिल से आभारी हूं। निर्देशक से लेकर निर्माता तक मीडिया से लेकर प्रशंसकों तक, मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। पत्र में उन्होंने अपनी छुट्टियों के बारे में भी लिखा। उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने फिल्म कबाली और शंकर की 2.0 में लगातार काम किया है। मुझे मानसिक और शारीरिक विश्राम की आवश्यकता थी, इसलिए मैं बेटी ऐश्वर्य धनुष के साथ दो महीने की छुट्यिों पर गया ।