खुदकुशी मामले में रमेश भारद्वाज गिरफ्तार

jail

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की महिला कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज को दिल्ली पुलिस द्वारा हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले ने आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाक्युद्ध छिड़ गया था। पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम द्वारा भारद्वाज को कल रात सोनीपत से गिरफ्तार किया गया। उसे यहां अपराधा शाखा के कार्यालय लाया गया और नरेला के स्थानीय विधायक के साथ उससे कई घंटे पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा द्वारा कल उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।