नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित को यूपी में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाने की घोषणा गुरुवार को की गई।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्नादन द्विवेदी और गुलाम नबी आजाद ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में शीला दीक्षित के नाम की औपचारिक घोषणा की। वहीं, संजय सिंह को यूपी में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि आरपीएन सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने यूपी के चुनावों के लिए एक संयोजन समिति भी बनाई है, जिसके अध्यक्ष प्रमोद तिवारी होंगे। इस समिति के सदस्यों में मोहसिना किदवाई, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा, सलीम शेरवानी और प्रदीप जैन आदित्य, पीएल पुणिया, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर शामिल हैं।