लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश कमेटी में बदलाव होने की अटकलों में बीच प्रदेश अध्यक्ष डा.निर्मल खत्री ने त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली गए खत्री ने स्वास्थ्य खराब होने की वजह बताते हुए पद को छोडऩे की इच्छा व्यक्त की है। खत्री से इस बावत मोबाइल फोन पर संपर्क साधने की कोशिश भी की गयी परन्तु बात नहीं हो सकी। खत्री के इस्तीफे के बाद यूपी कांग्रेस के नये अध्यक्ष की खोज शुरू हो गयी है। अध्यक्ष पद के लिए कई लोगों के नाम सामने आयें भी हैं जिस पर हाईकमान विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि इस दौड़ में सांसद डा.संजय सिंह, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के अलावा कई नाम हैं मगर इस पद के लिए यूपी कांग्रेस के रणनीतिकार पीके उर्फ प्रशांत किशोर की भी सलाह ली जा रही है।