लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर दी गई रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने के बाद तैयार की गई अपनी विशेष रिपोर्ट राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी को भेज दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों और अतिक्रमण को लेकर राज्यपाल द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक को बीती 29 जून को रिपोर्ट भेजी थी, जिसका अध्ययन कर राज्यपाल ने 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति के संज्ञानार्थ प्रेषित की है।