नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक और ढोंगी बाबा के काली करतूत की खबर सामने आ रही है। रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार पर जयपुर की एक महिला और उसकी बेटी ने रेप केस दर्ज कराया है। शिकायत के बाद से फरार है ये ढोंगी। बाबा दिल्ली में छतरपुर रोड के एक सत्संग स्थल सत्संग करता है। एक हिंदी पोर्टल के अनुसार यह बाबा लोगों को अपनी शक्तियों का खौफ दिखाकर यह बड़े घर की महिलाओं की अज़मत के साथ खेलता था। इस फर्जी बाबा पर इलज़ाम है की यह लड़कियों को ब्लैकमेल कर उन्हें घुमाने ले जाता था। इस बाबा पर राजस्थान के जयपुर की एक 22 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पीडि़त लड़की ने शिकायत में कहा है की बाबा जयपुर में एक दूकान के उदघाटन पर पहुंचा था। रात में आराम करने बाबा पीडि़त के घर में रुका। रात में उसने प्रसाद के रूप में मां-बेटी को नशीला बिस्कुट खिला दिया। बारी-बारी से दोनों को हवस का शिकार बनाकर उनकी आपत्तिजनक फोटो बना ली। बाद मे बाबा उन्हें फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा।ढोंगी बाबा के फोन से कई लड़कियों की अंतरंग तस्वीरें मिली हैं। उसके फोन से लड़कियों के साथ नहाता हुआ वीडियो भी मिला।