ढाका। आज जहां पूरा देश ईद की खुशी मना रहा है वहीं बांग्लादेश के ढाका में ईद की नमाज के दौरान धमाके की खबर आ रही है। इस धमाके में हमलावर समेत 2 की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार घायलों की संख्या बढ़ सकती है। हमलावरों द्वारा नमाज के दौरान बम फेंके जाने की खबर है।
गौरतलब है कि 6 दिन पहले ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका के अतिसुरक्षित राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां पर हमले में एक भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी नागरिक मारे गए थे। वहीं बांग्लदेशी कमांडों ने छह आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया। इस पूरे अभियान के दौरान दो बांग्लादेशी सुरक्षा अधिकारियों की भी मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।
हालांकि बांग्लादेश ने इस हमले में आईएस की हाथ को नकारते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर आरोप लगाया था। वहीं बता दें कि इस हमले को बांग्लादेश के स्थानीय आतंकी संगठनों ने अंजाम दिये थे।