नयी दिल्ली। चार अफ्रीकी देशों के पांच दिवसीय यात्रा पर कल रात रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मोजाम्बिक पहुंच गये हैं. नरेंद्र मोदी को लेकर एयर इंडिया का विमान मोजाम्बिक के शहर मापुटो में उतरा. वहां पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. यहीं से प्रधानमंत्री अपनी अफ्रीकी देशों की यात्रा शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे. मोदी की इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी महाद्वीप से भारत के रिश्ते, खासकर आर्थिक क्षेत्र एवं लोगों से लोगों के संपर्क के मामलों में, प्रगाढ करना है. मोदी अपनी इस पांच दिवसीय में कई मामलों पर बातचीत करेंगे।