नई दिल्ली। इटली की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी दुकाटी ने भारत में अपनी नई दुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 पिक्स पीक को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में वल्र्ड दुकाटी वीक का आयोजन किया था। इसके बाद कंपनी ने यह बाइक इंडियन मार्केट में उतारी है। दुकाटी की इस नई बाइक को दिल्ली, गुडग़ांव, मुंबई, पुणे तथा बेंगलुरू में डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराया गया है।कंपनी ने इस बाइक को 20.06 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है। स्पोर्टी स्टाइल में हैं नया वर्जन. दुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 पिक्स पीक हाई परफॉर्मेंश बाइक है जो कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ आई है।