नई दिल्ली (आरएनएस)। अगर आजकल आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके सामने डर्जन से भी ज्यादा विकल्प हैं। लेकिन कभी कभी ज्यादा विकल्प होना भी फायदेमंद नहीं होता और जाहिर है ऐसे में फैसला करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपनी पसंद की कार का दो तरह से चुनाव कर सकते हैं। या तो अपने अनुभव से आंखें बंद करके मारुति सुजुकी को ही चुन लें या फिर रिसर्च कर मारुति के अलावा भी कारों की खोज करें। हम जानते हैं कि रिर्सच करना आसान नहीं है इसलिए हमने आपकी मदद के लिए बनायी हैं 5 लाख तक की 10 बेस्ट कारों की लिस्ट। डैटसन ने जून 2016 में नई कार रेडी-गो हैचबैक को लॉन्च किया था और इसकी कीमत से सभी को हैरान कर दिया था। ये कार काफी कुछ क्विड की तरह है क्योंकि इन दोनों का प्लैटफॉर्म, इंजन और उत्पादन चैन्नई में एक ही जगह से हुआ है। रेडी-गो की कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है, जो क्विड और ऑल्टो 800 से भी कम है। एसी, ऑडियो सिस्टम और पॉवर स्टेयरिंग के अलावा कार के फीचर्ज में कुछ खास नहीं है।