नई दिल्ली (आरएनएस)। पिछले साल दिसंबर महीने में चौदह लोगों को मौत के घाट उतारने के आरोपी सैयद फारुक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक के आईफोन का पासवर्ड तोडऩे के लिए एफबीआई ने जहां उस समय एप्पल की मदद मांगी थी करीब उसके तीन महीने बाद अब दिल्ली पुलिस ऐसी तकनीक हासिल करने में लगी है ताकि एप्पल फोन और दूसरे डिवाइसों के पासवर्ड को आसानी से खोला जा सके। सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि ऐसे सॉफ्टवेयर और प्रशिक्षण के लिए दिल्ली पुलिस बकायदा वैश्विक कंपनियों के साथ संपर्क में है जिससे पुलिस को आईफोन से डाटा निकालने में मदद मिल सके। पुलिस चाहती है कि वो ऐसे फोन से कॉन्टैक्ट लिस्ट, मैसेजेज, फोन कॉल्स, मैसेंजर टेक्स्ट समेत वो तमाम जानकारियां उस डिवाइस से हासिल कर सके ताकि किसी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सके। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस एक ऐसी तकनीक का जल्द इस्तेमाल करने जा रही है जो अन्य करीब 8,400 अन्य मोबाइल डिवाइस को पासवर्ड तोडऩे और उसके डाटा को हासिल करने में उपयोगी हो। इसमें ब्लैकबेरी और चाइनीज फोन भी शामिल है जिसकी दिल्ली में हो रहे अपराध में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो उस वक्त असहाय महसूस करते हैं जब उनके पास कोई उच्च स्तरीय साइबर जांच का मामला आता है। आर्थिक गड़बड़ी से लेकर आतंक के मामलों तक पुलिस को फॉरेंसिक लेबोरेटरी और प्राइवेट जांच एजेंसियों की मदद पर निर्भर रहना पड़ता है।