मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी पहने हुए तस्वीर शेयर की। तस्वीर पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स दिए हैं जिस पर नेहा ने नाराजगी जताई। नेहा स्पेन के शहर इबिजा में छुट्टियां बिताने गईं थीं।
लिखा, मैंने बीच पर सिर्फ बिकिनी पहनी है। सभी नॉर्मल लोग बीच पर यही पहनते हैं और हां मैंने सेल्फी ली और उसे पोस्ट कर दिया। एक बार कोशिश करें यदि किसी महिला को फॉलो करते हैं तो उसका अपमान ना करें और उसकी वॉल पर अपनी अपना फ्रस्टेशन ना निकालें। मेरे पास आपको अनफॉलो करने और भद्दे कमेंट्स डिलीट करने का ऑप्शन है। इसके अलावा मैं भद्दे कमेंट्स की रिपोर्ट की दर्ज करा सकती हूं लकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। इस तस्वीर के जरिए मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि अगर आपके पास कहने के लिए सम्मानजनक कुछ नहीं है तो आप स्क्रोल करें और नीचे जाएं। यही आपके वक्त और एनर्जी का बेहतर इस्तेमाल होगा। बाकी सभी का प्यार के लिए शुक्रिया, हमेशा!