सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

gurdaspur-army
श्रीनगर (आरएनएस)। कश्मीर के सोपोर शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर आज (शुक्रवार) सुबह चना मोहल्ला इलाके में एक घर को घेर लिया। उन्होंने कहा, सुरक्षाबल जैसे ही घर के करीब पहुंचे छिपे बैठे आतंकवादियों ने उन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि दो आतंकवादी घर के अंदर से गोलियां चला रहे हैं।