लखनऊ मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जितना हम अपने देश और समाज में भरोसा रखते हैं, उतना ही हमारा देश, प्रदेश और समाज मजबूत होता है और तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने अपने भाषणों और कार्यों से भरोसा बनाए रखने की सीख दी है। इसलिए युवा पीढ़ी को मौलाना आजाद के विचारों और कार्यों को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी भी आपसी भरोसे, सद्भाव, भाईचारे जैसी समाज को आगे ले जाने वाली अच्छी बातों में यकीन रखते हैं तथा एक बेहतर और सभी को अपनी तरक्की के पर्याप्त अवसर मुहैया कराने वाले समाज के निर्माण की कोशिश करते हैं।
श्री यादव आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अलगाव और भेदभाव में भरोसा करने वाली तमाम ताकतें हम समाजवादियों के खिलाफ साजिश करती रहती हैं, लेकिन जागरूक और बुद्धिजीवी इस साजिश को अच्छी तरह समझते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले चार साल के कार्यकाल में समाजवादी सरकार ने पढ़ाई, दवाई, सड़क, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में काफी अच्छा काम किया है। सरकार ने संतुलन बनाकर गांवों और शहरों के विकास के लिए काम किया है। समाजवादियों ने सभी वर्गों को सम्मान दिया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अगर एक ओर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ी परियोजनाएं संचालित की हैं तो वहीं दूसरी ओर जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करने तथा विकास प्रक्रिया में पीछे रह गए गरीब लोगों को आगे लाने के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना, कन्या विद्या धन योजना, डॉ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना आदि सभी लाभकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए 20 प्रतिशत मात्राकरण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तशिल्पियों और बुनकरों की दशा सुधारने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उनके लिए भविष्य में भी, जो सहूलियत जरूरी होगी, उसे दिया जाएगा। भदोही अपने कालीन के लिए मशहूर है। यहां कारपेट बाजार तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ में भी बुनकरों और हस्तशिल्पियों के लिए बाजार बनवाया जा रहा है। एयरपोर्ट से भदोही तक सड़क बनायी गयी है। जनपद मऊ में बुनकर भाईयों को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की भांति बुनकरों को भी बीमा योजना के दायरे में लाने का प्रयास किया जाएगा।