लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर दैनिक के पूर्व ब्यूरो चीफ स्व0 एन0 यादव की पत्नी श्रीमती लालमनी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व0 के0डी0 शुक्ला की पत्नी श्रीमती शोभना शुक्ला को आर्थिक मदद के रूप में 20-20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर इनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसकी उपेक्षा कतई नहीं की जा सकती। यह भी सर्वविदित है कि तमाम विषम परिस्थितियों में मीडिया कर्मी अपने दायित्वों को पूरे उत्साह एवं नि:स्वार्थ भाव से सम्पादित करने का प्रयास करते हैं, जिससे कभी-कभी उन्हें मानसिक एवं शारीरिक क्षति उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मीडिया कर्मियों के इन प्रयासों एवं भावनाओं का पूरा आदर करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद देने के लिए लगातार प्रयास करती रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल तथा मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।