लखनऊ । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उप्र राज्य सचिव मण्डल ने आजमगढ़ के सरायमीर इलाके में फैले साम्प्रदायिक तनाव पर घोर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा है कि मामूली झगड़े की घटना को तूल देकर उसे बढ़ाया गया और उसे साम्प्रदायिक रूप देने की भाजपा नेताओं द्वारा कोशिश की जा रही है। भाजपा के एक नेता और पूर्व सांसद तथा सांसद योगी आदित्यनाथ के बयानों ने स्थिति को और खराब किया। भाजपा और संघ परिवार दलित बनाम मुस्लिम मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार तथा साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। पार्टी ने जनता से अपील की है कि वह किसी बहकावे में न आकर शांति और सदभावना बनाये रखे।