मुम्बई। राधिका आप्टे ने मराठी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखा और कम समय में ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली। दिखने में बेहद राधिका आप्टे इतने कम समय में ही बॉलीवुड की चौथी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्होंने रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की है।
राधिका आप्टे अक्सर शॉर्ट फिल्मों में भी आते रहती हैं। वो माझी: द माउंचेन मैन और बदलापुर में भी नजर आ चुकी हैं। तुषार कपूर के साथ वो शोर इन द सिटी में भी नजर आई थी और उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।
बेहद अलग ख्यालात की राधिका आप्टने हाल में भी एक वीडियो में नजर आई थी। उन्होंने 2013 में ब्रिटिश म्युजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली।आपको बता दें की राधिका आप्टे मराठी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने हाल में ही स्न॥रू मैगजीन के कवर पर नजर आई। इसकी फोटोशूट भी काफी बोल्ड है।