पटना। देशद्रोह के आरोप पर जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का नीतीश कुमार सरकार ने शनिवार को जोरदार स्वागत किया। नई दिल्ली से पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे और जेएनयूएसयू अध्यक्ष राजधानी में सुरक्षा कर्मियों के काफिले के साथ निकले। दो दिन की यात्रा पर पहुंचे कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले के हैं। वह अपने गृह राज्य की दो दिन की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।