नई दिल्ली। टीवी पर कपिल शर्मा की वापसी से उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह व खुशी का माहौल है, मगर इस खबर से वो जरूर निराश हो जाएंगे। खबर है कि उनका नया शो जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि सिर्फ 13 हफ्ते ही द कपिल शर्मा शो का प्रसारण होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो के 26 एपिसोड ही होंगे और इसलिए यह सिर्फ 13 हफ्ते ही चलेगा। कपिल ने बताया कि जब हमने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिलÓ शुरू किया था, तब इसका एक सीरीज बनाने की सोची थी। मगर यह शो लोगों को इतना पसंद आया कि हमने इसे जारी रखा। हालांकि कपिल के मुताबिक, इस नए शो के लिए उन लोगों ने पहले से सब कुछ तय कर लिया है। यह 26 एपिसोड का सीरीज होगा, जो 13 हफ्ते तक चलेगा।
वैसे कपिल ने यह भी कहा कि वो एक छोटा ब्रेक लेंगे और फिर नए सीजन के साथ वापसी करेंगे। कपिल के मुताबिक, यह हमेशा चलता रहेगा। आपको बता दें कि कपिल के नए शो द कपिल शर्मा शो का प्रसाण सोनी चैनल पर 23 अप्रैल से शुरू हुआ है, जिसमें कपिल के अलावा अली असगर, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और रोशैल राव हैं। इस शो के पहले मेहमान शाहरुख खान बने थे।