नई दिल्ली। अब लोगों को गाड़ी की सर्विस, इंश्योरेंस और दुर्घटना की स्थिति में क्लेम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही यह सारी सुविधाएं पेट्रोल पंप पर ही मिलने लगेंगी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए सभी तेल कंपनियों को उनके पंप पर यह सेवाए देने के लिए मंजूरी दे दी है।योजना के तहत पेट्रोल पंपों पर दिन-रात चलने वाले सर्विस स्टेशन के साथ ही इंश्योरेंस और क्लेम की सुविधा देने वालों के साथ करार के तहत सेवा केंद्र खोले जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सभी पेट्रोल पंप पर ऐसी सुविधा चाहते हैं, जिससे लोगों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएं।