बिजनेस डेस्क। छोटी कारों के बाजार में एक और खिलाड़ी ने प्रवेश कर लिया है। जापान की ऑटो कंपनी निसान ने अपने डेटसन ब्रांड के तहत एक नई कार रेडि-गो उतारने का एलान किया है। कार इस साल जून से ग्राहकों को मिलने लगेगी। इसकी कीमत का एलान दो-तीन सप्ताह में होगा। मारुति सुजुकी की ऑल्टो और हुंडई की इयॉन के वर्ग में आने वाली रेडि-गो निसान का भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला तीसरा मॉडल होगा। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया कि मई से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और डिलीवरी जून में मिलेगी। ऑल्टो और इयॉन 2.5 से 4.42 लाख रुपये की कीमत के बीच है।