लखनउ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने अब तक 08 मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार दे चुकी है. इसमें यूपी के आलोक रंजन के 3 माह के सेवा विस्तार के ताजा उदहारण के पूर्व हरियाणा के एस सी चौधरी और कर्नाटक के कौशिक मुख़र्जी को 3 माह, गुजरात के डॉ वरेश सिन्हा, हरियाणा की शकुंतला जाखू, सिक्किन की रिनचेन ओंग्मु तथा राजस्थान के सी एस राजन को 3 माह के लिए दो बार और एनसीटी दिल्ली के डी एन सपोलिया को 1 माह के लिए दिए सेवा विस्तार शामिल है. यह बात आलोक रंजन के सेवा विस्तार के खिलाफ एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में दायर याचिका पर आज उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशेष सचिव, नियुक्ति और कार्मिक संजय कुमार सिंह यादव के हलफनामे से सामने आई है.प्रदेश सरकार ने जहाँ मुख्यमंत्री द्वारा श्री रंजन के 07 प्रमुख प्रोजेक्ट के मोनिटरिंग ग्रुप, औद्योगिक विकास समिति और एनर्जी टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष और ‘सुयोग्य’ अधिकारी होने के नाते 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री को 06 माह सेवा विस्तार हेतु भेजे पत्र को प्रस्तुत किया वहीँ 07 अन्य मुख्य सचिवों को भी सेवा विस्तार देने की बात पर भी विशेष बल दिया.नूतन ने श्री रंजन के खिलाफ नाफेड के एमडी के रूप में सीबीआई द्वारा दर्ज कईमुकदमों के आधार पर उनके सेवा-विस्तार का विरोध किया था. मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.