बिजनेस डेस्क। हवाई जहाज का टिकट कैंसिल कराना अब और महंगा हो गया है। इंडिगो के बाद अब स्पाइसजेट ने भी टिकट कैंसिलेशन चार्ज बढ़ा दिया है। स्पाइसजेट ने कैंसिलेशन चार्ज में 350 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। घरेलू यात्रा के लिए कैंसिलेशन चार्ज 2250 रुपये है जबकि विदेश यात्रा की टिकट कैंसिल कराने पर आपको 2500 रुपये देने होंगे। ये बदलाव 7 अप्रैल से ही लागू हो गए हैं। आपको बता दें कि सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने कैंसिलेशन चार्ज पर कंपनियों से सफाई मांगी है। वहीं हवाई यात्रियों के संगठन एपीएआई ने कंपिटीशन कमीशन में इस मामले में एयरलाइंस के बीच साठगांठ की जांच करने की मांग की है।