प्रेस वार्ता में केजरीवाल पर जूते से हमला

kejriwal

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान एक युवक ने जूता फेंका। हालांकि, यह मंच से पहले ही गिर गया। केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय 15 अप्रेल से राजधानी में ऑड-ईवन योजना फिर से शुरू करने के बारे में दिल्ली सचिवालय में प्रेस कांफ्रेन्स कर रहे थे।
प्रेस कांफ्रेन्स शुरू होते ही इस युवक ने चिल्लाते हुए अपना जूता निकालकर केजरीवाल की ओर फेंका। यह जूता इन नेताओं की मेज के आगे गिरा और किसी को लगा नहीं। वहां मौजूद लोगों ने इस युवक को धर दबोचा और उससे पूछताछ की जा रही है। आरंभिक जानकारी के अनुसार, जूता फेंकने वाले युवक ने बताया है कि वह आम आदमी सेना से जुड़ा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक केजरीवाल से किस बात को लेकर नाराज था।
जूता फेंकते ही कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई, लेकिन केजरीवाल ने तुरंत राय को प्रेस कांफ्रेन्स शुरू करने के लिए कहा। इससे पहले छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान भी आम आदमी सेना से जुड़ी एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी।