बिजनेस डेस्क। 4जी नेटवर्क के लिए रिलायंस द्वारा जियो सर्विसेज शुरू किए जाने से पहले भारती एयरटेल ने एक अहम कदम उठाया है। एयरटेल ने एयरसेल के साथ आठ सर्कल्स में 4जी स्पेक्ट्रम के लिए 3500 करोड़ रुपये की एक डील करने की घोषणा की। इस डील के मुताबिक, एयरटेल इन 8 सर्कल्स में एयरसेल के 20 मेगाहट्र्जस 4जी स्पेक्ट्रम को अपने कब्जे में लेगा। जिन सर्कल्स के लिए यह डील की जाएगी वे तमिलनाडु, बिहार, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, नॉर्थ ईस्ट, आंध्र प्रदेश और ओड़शिा हैं। एयरटेल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, 2030 तक वैध एयरसेल के इस स्पेक्ट्रम के अधिग्रहण से भारती एयरटेल पूरे भारत में 4जी सेवा शुरू करेगा।