लखनऊ ।भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष (2016) जून से सितम्बर के मध्य आयोजित की जायेगी। इस यात्रा के लिये आवेदन वेबसाइट http://kmy.gov.in पर आॅन लाइन करना होगा। इस धार्मिक यात्रा के लिये ऐसे पात्र भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो एक जनवरी, 2016 को 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के न हों। आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2016 है।
यह जानकारी विदेश मंत्रालय के उपसचिव संजय कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित एक परिपत्र में दी है। यात्रियों का चयन कम्प्युटरीकृत ड्रा और उसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से किया जायेगा।