नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे सागर कश्यप को गाजियाबाद पुलिस ने हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने इन तीनों लोगों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गुरुवार को हिमांशी के पति सागर कश्यप को गिरफ्तार किया था। सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री को पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार किया। सांसद नरेंद्र कश्यप समेत तीनों आरोपियों को पुलिस ने गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।