मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें संस्करण के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 9 अप्रैल को होने वाले पहले मैच को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने कहा कि यह मैच तय समयानुसार ही होगा। कोर्ट ने कहा कि मैच का आयोजन रद्द करने से संबंध का काफी देर से फाइल की गई है। जिसके चलते फिलहाल मैच के आयोजन को कैंसिल नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई इस माह की 12 तारीख को होगी।
हाईकोर्ट ने लगाई थी बीसीसीआई फटकार
हालांकि सुनवाई के दौरान होईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि आप इस तरह से पानी कैसे बर्बाद कर सकते हैं? आपके लिए लोग ज्यादा अहम हैं या आईपीएल मैच। आप इतने लापरवाह कैसे हो सकते हो। इस तरह से पानी कौन बर्बाद करता है। यह आपराधिक बर्बादी है। आपको पता है कि महाराष्ट्र के क्या हालात है। गौरतलब है कि इससे पहले हाईकोर्ट ने मुंबई के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि मैच वहां कराइए जहां पानी ज़्यादा है।