पटना (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आपस में चर्चा की। बुधवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिए जाने के बाद महागठबंधन के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री श्री कुमार व लालू प्रसाद के बीच बातचीत हुई। हालांकि इसके बाद दोनों नेताओं ने इस बातचीत को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया। राजद सूत्रों की मानें तो झारखंड विकास मोर्चा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी के साथ मुख्यमंत्री श्री कुमार के बीच हुई एक दिन पहले की बातचीत पर भी दोनों नेताओं ने विमर्श किया। विशेष रूप से जदयू के राष्ट्रीय लोकदल के साथ विलय एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया।
शहाबुद्दीन मामले पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को शामिल किए जाने एवं पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉं. अब्दुल गफूर से उनकी जेल में मुलाकात पर विपक्ष के हमले को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।