पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यूपी चुनाव में जदयू के अभियान का शंखनाद करेंगे। वहां आयोजित हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं और जदयू ने वहां अपने उम्मीदवार देने का निर्णय लिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए बनारस में कैंप कर रहे जदयू के अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश लोग सपा सरकार से नाराज हैं।