नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उन्हें चुनौती दी कि नारद पोर्टल की क्लिप में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए देखे गये तणमूल कांग्रेस के नेताओं को नैतिक आधार पर पार्टी से निकाला जाये। शाह ने सारदा घोटाले में भाजपा और तणमूल कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई जांच में समय लग रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार की बनाई एसआईटी ने पूरे मामले में गड़बड़ी की है। शाह ने कहा, ममता बनर्जी ने पहले भ्रष्टाचार से लडऩे का संकल्प लिया था। ममता दी को नैतिक आधार पर उन पार्टी नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए।