अमेठी। जिलाधिकारी चन्द्रकान्त पाण्डेय ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो। शिकायत कर्ता को आवेदन प्राप्ति की रसीद अवश्य दी जाय तथा प्राप्त आवेदनों का आनलाइन निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी आज अपने कक्ष में जन सुनवाई करते हुए जिसमें 22 शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का आनलाइन समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत कर्ता को उसके आवेदन प्राप्ति की रसीद अवश्य दी जाय तथा उसके मोबाइल नम्बर पर निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया जाता रहे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों सेे यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में आयी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें , निस्तारण ऐसा हो जिससे शिकायत कर्ता को पुन: आवेदन न करना पड़े। प्रत्येक अधिकारी 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालयों में बैठकर जनसुनवाई करेंगे तथा उनका समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे।