बिजनेस डेस्क। देश भर में आईडीबीआई बैंक कर्मचारी और अफसर सोमवार से हड़ताल पर है। नतीजा एक दिन में ही करोड़ों का सरकारी खातों से होने वाला ट्रांजक्शन अटक गया। वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में होने वाली इस हड़ताल का असर सरकारी सिस्टम पर देखने मिलेगा क्योंकि यही इकलौता निजी बैंक है, जो तमाम सरकारी खातों का क्लियरिंग करता है। वहीं हड़ताल से दूसरे बैंकों के जरिए आने वाले चेक व ड्राफ्ट भी अटक गए हैं। निजीकरण व मर्जर के विरोध में 28 से 31 मार्च तक हड़ताल की जा रही है। राइटटाउन स्थित बैंक में पूरे दिन खाताधारक आते रहे और उन्हें वापस लौटना पड़ा।