गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से यहां का सियासी पारा जबरदस्त उफान पर है। असम के कर्बी आंगलॉन्ग जिले के दीफू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने असम से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया। असम में हम किसी धर्म की नहीं, जाति की नहीं बल्कि हर व्यक्ति की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जहां-जहां सरकार आती है वहां दंगा शुरु हो जाता है। हरियाणा में 10 साल तक हमारी सरकार थी उस समय कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि विजय माल्या आसानी से देश से बाहर भाग गया,ललित मोदी बाहर भाग गया उसको वापस लाने की कोशिश नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मोदी जी आते हैं, वादा करते हैं और चले जाते हैं। आप खुद से पूछिए कि मोदी जी ने आपसे कितने वादे किए थे और कितने पूरे हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असम में एक तरफ गोगोई हैं और दूसरी भाजपा के पास कोई स्थानीय नेता नहीं है। यहां गोगोई के मुकाबले पीएम मोदी खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी तो असम को नागपुर और पीएमओ से चलाया जाएगा लेकिन यदि हमारी सरकार बनीं तो असम को असम से चलाया जाएगा। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे हम पर एक विचारधारा को थोपना चाहते हैं, इस देश में अलग-अलग विचारधारा को मानने वाले लोग हैं।