आगरा। मोहब्बत की निशानी ताज महल की दक्षिण पश्चिमी मीनार का पिनाकिल टूट कर गिर गया। इस दौरान कोई पर्यटक मीनार के पास न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि भारतीय पुरात्तव विभाग के कर्मचारियों ने मीनार को कवर कर दिया। आज कल मीनार पर केमिकल क्लीनिंग का काम चल रहा। ताजमहल की बढ़ती उम्र के निशां अब उसके जिस्म पर दिखाई देने लगे हैं। आये दिन कहीं न कहीं कभी कोई पत्थर टूट जाता है तो कभी रॉयल गेट की पच्चीकारी झडऩे के मामले सामने आते रहते हैं। ताजमहल पीला होने के कारण इसकी केमिकल क्लीनिंग की जा रही है ताकि ताजमहल अपने असली रूप में आ सके।