नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले की जांच को लेकर भारत आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) मंगलवार सुबह दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से जेआईटी के सदस्य बुलेट प्रूफ वाहनों में सवार होकर पठानकोट पहुंचे। पाक जांच टीम पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों और भारत में उनके सदस्यों के जरिए हमले की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को पाक जेआईटी के सदस्यों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जेआईटी में आईएसआई के एक सदस्य के शामिल किए जाने का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है।