बिजनेस डेस्क। इनकम टैक्स विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर लोगों को कहा है कि वो अपने इनकम टैक्स रिटर्न में ब्याज से होने वाली आय को सही-सही दिखाएं। दरअसल लोग बैंक एफडी या दूसरी सेविंग्स स्कीम से मिलने वाले ब्याज को अपनी आय में नहीं दिखा रहे हैं, जबकि ज्यादातर स्कीमों में मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। आप चाहे बैंक एफडी में पैसा लगाएं या आरडी में, या फिर आप सेविंग्स अकाउंट में ही अपना पैसा रखते हों, इनसे होने वाली इंटरेस्ट इनकम को आईटी रिटर्न में दिखाया जाना कानूनी तौर पर जरूरी है। ये भी ध्यान रखें कि बैंक एफडी और आरडी से होने वाली ब्याज आय पूरी तरह टैक्सेबल होती है।