नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह वॉशिंगटन जाकर परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वापसी के दौरान वह दो दिन सऊदी अरब में ठहरेंगे। मोदी बुधवार को पहली बार ब्रसेल्स पहुंचने के बाद 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक करेंगे।