नई दिल्ली ।63वें नेशनल अवार्ड में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कंगना रनौत छाए रहे। कंगना को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। अमिताभ को ‘पीकू’ के बेस्ट एक्टर का अवार्ड फिल्म मिला। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए मिला। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला है। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना रनौत दोहरी भूमिका में नजर आई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पीकू’ में बाप-बेटी के रिश्ते को पेश किया गया। बिग बी के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने काम किया था।फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘बाहुबलि’ सबसे हिट फिल्मों की सूचि में शामिल हो गईं हैं।