लखनऊ मार्च। उप्र में सत्तारूढ़ सपा ने 2017 के विधानसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को 143 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। यह घोषणा उन क्षेत्रों के लिए की गई है। जिन पर 2012 में पार्टी को जीत नही मिली थी। प्रत्याशियों की सूची पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने की।
उप्र के विधानसभा चुनाव करीब 9 महीने दूर हैं। बसपा ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। समाजवादी पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए अपने 143 प्रत्याशियों की घोषणा कर मनोवैज्ञानिक लाभ लेने की कोशिश की है।
——