लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तरप्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज लखनऊ में थे, अमौसी एअरपोर्ट पर उतर कर वे उन्नाव में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए गए |
भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच अपने भाषण में उन्होंने समाज में नफरत फ़ैलाने वाली राजनीति के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को जम कर लपेटा | उन्होंने कहा कि आजकल सारी देशभक्ति महज कुछ नारों के बोलने तक सीमित कर दी गयी है, इसके पीछे सरकारें अपनी नाकामियां और घोटाले छिपा रही हैं |
उत्तरप्रदेश में सैकड़ों दंगों के लिए सपा सरकार और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता तैयार रहें, निर्णय होते ही यूपी चुनाव में गाँव गाँव प्रचार के लिए जाना है, तब तक मौजूदा दलों कि असलियत और दिल्ली सरकार के कामों को घर घर ले जाएँ |
कार्यक्रम का आयोजन अरविंद कुमार (उन्नाव जिला संयोजक), महेंद्र (सचिव ) हरिओम(कोषाध्य्क्ष), सुशील( संगठन संयोजक) , अतुल ( मीडिया प्रभारी) ने किया |
इसमें उत्तर प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, जोन संयोजक अविनाश त्रिपाठी, लखनऊ कन्वेनर गौरव महेश्वरी भी कई कार्यकर्ताओं सहित शामिल हुए |