नई दिल्ली। बीजेपी ने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकी हाफिज सईद की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए उन्होंने मातृभूमि का अपमान करना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ओवैसी और कुछ दूसरे नेता हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें सस्ती लोकप्रियता के लिए ये नहीं करना चाहिए। उनको मातृभूमि का अपमान नहीं करना चाहिए। मोदी का विरोध करते हुए उन्होंने अब मां भारती का विरोध करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह वोटबैंक की राजनीति की पराकाष्ठा है।