देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर शक्तिमान नाम के घोड़े पर हमले के आरोप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देहरादून के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गौर हो कि बीजेपी विधायक पर प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर लाठी से पीटकर घोड़े की टांग तोडऩे का आरोप है। विधायक गणेश जोशी पर घटना के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।