नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी सरकार की विदेश नीति को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास स्पष्ट दृष्टि का अभाव है और वह मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति उनकी मर्जी के हिसाब से की जा सकती है। भाजपा ने संप्रग सरकार की विदेश नीति की असफलताएं गिनाने के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधा। गांधी ने संवाददाताओं से कहा विदेश नीति के मामले में देश में एक सुस्पष्ट नीति की आवश्यकता है जिसमें कोई क्या करना चाहता है इस बारे में स्पष्ट दृष्टि हो। प्रधानमंत्री के पास स्पष्ट दृष्टि का अभाव है।