नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में देशद्रोह के आरोप में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। यही नहीं, लखनऊ के सीजीएम कोर्ट में भी ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई गई है। अपने खिलाफ केस दर्ज होने के एक सवाल पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जय हिंद। मंगलवार को संसद भवन में ओवैसी ने कहा, ओवैसी ने कहा, मुझे कोर्ट में पूरा भरोसा है। कोई केस नहीं है। जय हिंद।