माया और केजरी की मांग: कांशीराम को मिले भारत रत्न

mayawati-latest

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्य सभा में पार्टी के संस्थापक कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग की। वहीं आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि कांशीराम को दलित समुदाय के उत्थान की दिशा में अमूल्य योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत रत्न से नवाजा जाए। मायावती ने कहा कि मैं आज कांशीराम के जन्मदिवस के मौके पर सरकार से अनुरोध करती हूं कि उन्हें गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाए। सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।