लखनऊ। प्रतापगढ़ के तेउँगा गांव में मंगलवार को एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार जवाहर मिश्रा जो कि पेशे से वकील थे उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी। वह अपने घर लीलापुर से प्रतापगढ़ आ रहे थे, वह तेउँगा के एक प्राथमिक विद्यालय के पास पहुचे ही थे कि पल्सर सवार दो लोगो ने उनको गोली मार दी। गोली सीधा उनके गले पे लगी जिससे उनकी मौके पे ही मौत हो गयी। ये वारदात आज सुबह लगभग 11.45 की है