नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए भारत नहीं लौटना शराब कारोबारी विजय माल्या के लिए महंगा साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में ईडी विजय माल्या का पासपोर्ट रद करने की कार्रवाई भी शुरू कर सकती है। इसके साथ ही माल्या के खिलाफ केस को मजबूत करने के लिए ईडी ने कर्ज देने वाले 17 बैंकों से सारे दस्तावेज मांगे हैं और मामले की जांच से जुड़ी दूसरी एजेंसियों से सहयोग की अपील की है।
ईडी ने विजय माल्या को 18 मार्च को पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से मुंबई स्थित कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। लेकिन माल्या ने फिलहाल भारत आने में असमर्थता जताई है। इस बारे में पूछे जाने पर ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए माल्या को आगे आना होगा। नहीं तो जांच एजेंसी को उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं। इसमें उनके पासपोर्ट को निरस्त कराना भी शामिल है।
यदि माल्या 18 मार्च को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे, तो विदेश मंत्रलय से उनका पासपोर्ट रद करने के लिए कहा जा सकता है। पासपोर्ट रद होने के बाद उन्हें वापस लाने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के लिए भी बात हो सकती है। ईडी पहले ही साफ कर चुका है कि माल्या के जांच में सहयोग नहीं करने की स्थिति में उसकी संपत्तियों को जब्त करने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए माल्या की देश-विदेश में मौजूद संपत्तियों का पता लगाने का काम शुरू हो चुका है।
दूसरी ओर, विजय माल्या के खिलाफ केस को पुख्ता करने के लिए ईडी विभिन्न एजेंसियों की सहायता ले रही है। ईडी ने आयकर विभाग, सेवाकर विभाग और एसएफआइओ से औपचारिक रूप से विजय माल्या और किंगफिशर से जुड़े सारे दस्तावेज मांगे हैं।
ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी एजेंसियों की जांच में मिले तथ्यों को एक साथ मिलाकर माल्या के खिलाफ केस को मजूबत करने में सहायता मिलेगी। दूसरी ओर, किंगफिशर को कर्ज देने वाले 17 बैंकों को ईडी ने नोटिस भेजकर कर्ज देने से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने को कहा है। इन बैंकों के 9000 करोड़ रुपये किंगफिशर पर बकाया हैं। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में मुंबई में ईडी के रीजनल चीफ की जगह खाली है। लिहाजा, पूरी जांच को ईडी निदेशक करनल सिंह व्यक्तिगत रूप से देखेंगे।