फैजाबाद। गुमनामी बाबा के सामानों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया में उस बक्से को खोला गया, जिसे मुखर्जी कमिशन ने अपनी जांच में इस्तेमाल किया था। इस बक्से में से 175 सामानों की जांच की गई, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और किताबें मिली हैं। इसमें सुरेश चंद्र बोस की नेताजी पर लिखी किताब डिसेंटिएंट रिपोर्ट भी है, जिसमें उस प्लेन का सीटिंग प्लान है, जिसमें दिखाया गया है कि नेताजी किस सीट पर बैठे थे। दूसरे नक्शे में हवाई जहाज की ही कुछ और चीजें हैं। इस नक्शे को कर्नल हबीबुल रहमान ने स्केच से दिखाया है। इसके अलावा नेताजी से संबंधित तमाम कई दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।